Chandan News: पुस्तैनी जमीन से बेदखल करने को लेकर देवर के विरुद्ध भाभी ने थाने में दिया आवेदन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुम जोरी वार्ड नंबर 10 निवासी विधवा सिता देवी पति स्वर्गीय अर्जुन पौदार ने अपने देवर नकुल पौदार व सहदेव पौदार दोनों पिता स्वर्गीय गुरु प्रसाद पौदार के विरुद्ध पुस्तैनी जमीन से बैदखल करने को लेकर आंनदपुर ओ पी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन में बताई है कि मेरे पति स्वर्गीय अर्जुन पौदार पिता गुरु प्रसाद पौदार मृत्यु हो जाने के बाद से ही दोनों देवर मेरे ख़ास हिस्से वाली जमीन को दो हिस्सों में बांट लिया है। यहां तक कि मेरे घर को तोड़कर दोनों भाई आपस में बांट लिया है। कारण मेरे पति गुज़र जाने के बाद मेरी आर्थिक 

स्थिति ख़राब हो गई थी जिसके कारण मायके में रह कर गुजर बसर कर रही थी। जब वहां भी कोई सहारा नहीं मिलने लगा तो आपस अपने घर आ गईं तो कुछ समय बाद दोनों भाइयों ने मकान खाली कर देने की बात कहने लगा। यहां तक कि देवर नकुल पौदार ने घर के सदस्यों द्वारा पड़ताना देने लगी है। इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरे हिस्से जमीन मिल जाए जहां में एक झोपड़ी बनाकर रह सकूं। ताकि मेरी बेटी दामाद वक्त जरूरत मेरे घर आ सके। लेकिन मुझे अकेलापन का फ़ायदा उठा कर मारपीट करने को उतारू रहते हैं, तथा वे दोनों के परिवार जान से मार देने की धमकी देते हैं। मैं उन सबों के व्यवहार से तंग आकर अपने ससुर की जमीन, मकान की बंटवारा करना चाहतीं हूं। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि संबंधित मामला है जांच कर न्याय दिलाया जाएगा। तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें