ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत झपनिया गांव स्थित विद्यालय में कहलगांव से चलकर फौजदारी बाबा के दरबार में बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों का जत्था रात्रि विश्राम को रुके। बताते चलें कि, करीब तीन हजार से ज्यादा कांवरिया पड़ाव संघ के बैनर तले पैदल ही भव्य झांकी और भजन कीर्तन मंडली के साथ 20 जुलाई को कहलगांव से उत्तरवाहिनी गंगा से बास्कीनाथ धाम के लिए निकली है। विद्यालय परिसर में संघ के द्वारा कांवरियों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। निर्धारित समय संध्याकाल में बनारस से आए 5 पंडितों की टीम के द्वारा संध्या महा आरती के बाद जागरण का कार्यक्रम जिसमें झांकी और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा कराई गई। हजारों शिव भक्त बाबा भोले के भजनों पर देर रात तक झूमते और थिरकते रहे। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि, कावड़
यात्रा में 5000 भक्तों की व्यवस्था की गई है। कावड़ यात्रा में 51 फीट का कावर आकर्षक का केंद्र था। 7 जगहों पर पड़ाव के बाद 25 जुलाई को बासुकीनाथ पहुंच कर जलअर्पण करेगी। संध्या महाआरती कार्यक्रम में बांका विधायक रामनारायण मंडल, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, बौंसी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय सहित अन्य शामिल हुए। इस मौके पर संघ के सचिव मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी, गौतम कुमार चौधरी, दिलीप जायसवाल, संजीत गुप्ता, संजीव कुमार, पंकज घोष, त्रिवेणी कुमार, पवन जयसवाल, दिलीप गुप्ता, जितेंद्र सिंह, दुलारी मंडल के साथ-साथ स्थानीय शंकर प्रसाद सिंह, ढुलढुल सिंह, आनंद मोहन सिंह, अशोक सिंह, राजीव कुमार सिंह, मिंटू सिंह, पुनीत सिंह, चंदन सिंह, शिव पंडित, कपिल यादव, झपनिया उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार, दिवाकर कुमार, कौशल कुमार, कौशलेश चंद्र उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें