रेवाड़ी, 9 जून*हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के आगामी आम चुनावों के मद्देनजर हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 5 में किए गए प्रावधान के अनुसार जिला परिषद रेवाड़ी के कुल 18 वार्ड का आरक्षण गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा जिला परिषद रेवाड़ी में कुल 18 वार्ड हैं, जिनमें से वार्ड नंबर एक महिलाओं के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए, वार्ड नंबर दो पिछड़ा वर्ग (ए) महिला के लिए, वार्ड नंबर तीन पिछड़ा वर्ग (ए) महिला के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए, वार्ड नंबर चार अनुसूचित जाति महिला के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए, वार्ड नंबर पांच महिला के लिए, वार्ड नंबर छह महिलाओं के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए, वार्ड नंबर सात महिला के लिए, वार्ड नंबर आठ महिलाओं के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए,, वार्ड नंबर नौ महिला के लिए, वार्ड नंबर दस अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर ग्यारह महिलाओं के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए, वार्ड नंबर बारह महिला के लिए, वार्ड नंबर तेरह अनुसूचित जाति महिलाओं के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए, वार्ड नंबर चौदह महिलाओं के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए, वार्ड नंबर पंद्रह अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर सोलह महिला के लिए, वार्ड नंबर सतरह महिलाओं के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए तथा वार्ड नंबर अठारह महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रविन्द्र यादव, एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, नगराधीश देवेंद्र शर्मा, डीडीपीओ एचपी बंसल, अतिरिक्त सीईओ जिप जयप्रकाश सहित सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें