Mahagama News: मारवाड़ी युवा मंच का मंडलीय अधिवेशन दस्तक आयोजित



ग्राम समाचार महागामा:-   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार महगामा बसुआ चौक  स्थित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट परिसर में रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का मंडलीय अधिवेशन दस्तक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप जलाकर महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने किया|

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज सांकेतिक वृक्षारोपण से किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के महिला प्रतिनिधियों के द्वारा महागामा विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया| मौके को संबोधित करते हुए महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, जल वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा प्रबंधन का दीवार लेखन और चित्र बनाकर जागरूकता लाने की कोशिश की जानी चाहिए| एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने कहा कि अपने जन्म दिवस के मौके पर एक वृक्षारोपण करने से पर्यावरण से ऑक्सीजन की कमी कभी नहीं होगी|

अधिवेशन दस्तक 3 सत्र क्रमशः उद्घाटन सत्र, सांगठनिक सत्र और पुरस्कार सत्र में किया गया| बताया गया कि दुमका कमिश्नरी में मारवाड़ी समाज के युवा वर्ग का यह पहला अधिवेशन है| प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सूरेका ने बताया कि मंच के महागामा शाखा के आतिथ्य में हो रहे इस अधिवेशन में संगठन के द्वारा इस जोन में संपादित कार्यों की समीक्षा के अलावे भविष्य के कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया| आयोजित इस दस्तक अधिवेशन में दुमका कमिश्नरी में सक्रिय मंच की 9 शाखाओं के लगभग 125 प्रतिनिधि के अलावे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन (गुवाहाटी), सुमित चमडिया (मुजफ्फरपुर), राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया (कटिहार), प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता (जमशेदपुर) मौजूद थे। 

अंकुश कुमार मोदी:-








Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें