Godda News: गोड्डा के बद्री पेट्रोल पंप पर लगी आग से लाखों का नुकसान

 




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुवार की सुबह गोड्डा के भागलपुर रोड स्थित बद्री पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई| घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग फोम केमिकल कंपाउंड का प्रयोग कर आग पर जब तक काबू पाता तब तक लगभग ₹300000 की संपत्ति का नुकसान हो गया, साथ ही दो मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया| मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति पेट्रोल डलवाने के लिए कतार में लगा था। इसी बीच उसकी मोटरसाइकिल में आग लग गई| आग बढ़कर मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति के कपड़े में लग गई| यह देख पेट्रोल डलवाने के लिए कतार में लगे लोग अपनी अपनी गाडियां लेकर वहां से भागने लगे। इसी बीच उस मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने झट से अपनी गाड़ी छोड़ आग से लिपटे कपड़े को खुद से अलग करने लगा और वह कपड़े को खोल दूर फेकने का प्रयास किया तो उससे टकराकर एक मोटरसाइकिल गिर गई| गिर गए मोटरसाइकिल से पेट्रोल बाहर निकल कर बह गया और उसके द्वारा फेंके गए जलता हुआ कपड़ा से उस मोटरसाइकिल में भी आग पकड़ली|


आग बढ़कर पेट्रोल पंप को अपने चपेट में ले लिया। मशीन में आग पकड़ते ही सभी पेट्रोल पंप कर्मी वहां से भाग निकले। उधर धू धू कर दोनो मोटरसाइकिल जल रही थी तो इधर मशीन से भी आग की लौ उठने लगी। इस घटना की जानकारी तुरंत ही जिला प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी स्पेक्टर मुकेश पांडे अपने दल बाल के साथ बिना विलम्ब किए घटना स्थल पर पहुंच गए साथ ही अग्निशमन वाहन भी वहां पहुंच गई और अग्निशमन कर्मी के काफी प्रयास के बाद फॉम केमिकल कंपाउंड के प्रयोग कर आग पर काबू पाया गया। इस बीच जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर चल रहे राहगीरों को रोक कर सड़क पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया और आस पास की जगह को भी खाली करवा दीया गया ताकि कोई बड़ी घटना होने पर लोगों को बचाया जा सके। देखा जाए तो एक बड़ा हादसा होने से टल गया वर्ना पेट्रोल पंप के नजदीक भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा है| पास ही में नवजात बच्चों का अस्पताल है जहां हमेशा ही बहुत सारे नवजात बच्चे एडमिट रहते हैं| वहीं पास में एक टायर और बैटरी की भी दुकान तथा एक अल्ट्रासाउंड सेंटर है और पंप के पीछे और बगल में मकान भी है। अगर आग पर काबू नही पाया गया होता और आग टंकी तक पहुंच जाती तो यहां होने वाले धमाके को कोई रोक नहीं सकता था| और फिर धमाका कहां तक फैलता यह अनुमान लगाना मुश्किल है। पर सही समय पर जिला प्रशासन ने पहुंच कर जिला मुख्यालय में एक बढ़ी घटना को होने से बचा लिया|

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें