Chandan News: गौरीपुर पंचायत के नाड़ी जमदाहा गांव में अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ाया

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बता दें कि इन दिनों  अज्ञात चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रही है और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में चोरी की बढ़ जाते हैं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं ताजा मामला चांदन थाना क्षेत्र के गोरीपुर पंचायत के नाड़ी जमदाहा गांव से आई है। जानकारी के अनुसार रविवार 5 जून के मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने नाड़ी जमदाहा गांव निवासी अरबिन्द पंजियारा पिता स्व० शालिग्राम पंजियारा के घर में पिछुवाड़े से सेंधमारी कर दो खस्सी 50 भर चांदी के जेवरात,बर्तन तथा बीस हजार रूपये से ज्यादा कपड़े अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना को 

लेकर पिड़ित अरबिन्द पंजियारा ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण परिवार के सभी लोग घर की आंगन में सोये हुए थे।सुबह जब नींद खुली तो देखा कि घर के पिछुवाड़े वाली दीवार में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गया। वहीं घटना को लेकर  पीड़ित ने चांदन थाना को अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। यह भी बताया कि आज से 10 दिन पुर्व अज्ञात चोरों ने एक बकरी चोरी कर ले गया जिसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।  घटना के संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि चांदन पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें