ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सिधुडीह निवासी इंद्रदेव तांती के कैलाश तांती किसी काम को लेकर अपने बाइक से भैरोगंज बाजार आ रहा था इसी क्रम में भैरोगंज बाजार की ओर से जा रहे बारह वर्षीय गुलाब बेसरा पिता चुनकू बेसरा को बाइक सवार कैलाश तांती ने भैरोगंज सिधुडिह मुख्य मार्ग स्थित इंडियन गैस गोदाम के समीप जोर दार ठोकर मार दी। ठोकर लगते दोनों सड़क पर गिर गया जिससे दोनों गंभीर रुप में ज़ख्मी हो गया। जिसकी सूचना आंनदपुर ओपी के अवर निरीक्षक शिव शंकर राम व थाना मेनेजर ने दोनों घायलों को प्राइवेट
क्लीनिक में उपचार कराया। वहीं डॉ ने प्रथम उपचार कर दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की बाइक चालक तेज रफ्तार में आ रहा था वहीं दूसरी ओर से सामने बच्चा आ जाने पर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे दुर्घटना हो गई यदि बाइक सवार युवक हेलमेट पहना होता तो इस प्रकार की ज़ख्म नहीं हो सकता था। घटना के संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में किसी व्यक्ति के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें