ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हुई है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जिसमें दोनों पक्ष के करीब 4 लोग जख्मी हो गए हैं। पहले पक्ष के फुलमनी देवी ने बताया कि 15 दिन पूर्व उसके गोतिया नेवल राय के द्वारा ईंट से मार कर उनकी बकरी को मार दिया गया था। जिसमें पंचायत के द्वारा पंचायती कर ₹2800 का जुर्माना उक्त व्यक्ति पर लगाया गया था। परंतु रुपए नहीं देने पर मंगलवार की देर रात मामूली विवाद में नेवल राय
और उसकी मां उषा देवी, नेवल राय का पुत्र रामफल राय, उसका दामाद वकील राय सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के नेवल राय ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। घटना में फुलमनी देवी उसके पुत्र तेवारी कुमार और अन्य को गंभीर चोट लगी है। दोनों पक्षों के द्वारा थाने में जाकर आवेदन दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है। जिसके बाद दोनों पक्षों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक कुमार संजय सुमन के द्वारा दोनों पक्ष के जख्मी लोगों उपचार किया गया है। थानाध्यक्ष ने मामले की पड़ताल की बात कही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें