ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विद्युत खराबी के कारण उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए बुधवार को भागलपुर से आय एम आर टी टीम के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया गया। पावर सब स्टेशन बौंसी में विभाग के जूनियर इंजीनियर निरंजन कुमार की उपस्थिति में एमआरटी टीम ने ब्रेकर मेंटेनेंस सहित सुरक्षात्मक कई कार्य किए। फीडर के ट्रांसफार्मर सहित अन्य
उपकरणों की जांच पड़ताल की गई। मालूम हो कि बारिश की वजह से लगातार विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंच रही थी। जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर टीम के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेंटेनेंस का कार्य किया गया है। मालूम हो कि, इसके पूर्व भी एमआरटी टीम के द्वारा सुरक्षा के कई उपाय किए गए थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें