ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 19 जून से 23 जून तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा नवजात शिशु को पोलियो ड्राप पिलाकर की गई। इसकी शुरुआत सर्वप्रथम प्रखंड क्षेत्र के बगडुम्मा गांव स्थित यादव टोला से की गई है। अभियान के तहत 0 से 5 साल के नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो की ड्राप पिलायी गयी है। इस मौके पर उन्होंने कहां की भारत से पोलियो को मिटाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के पल्स पोलियो अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने मुख्य रूप से
ग्रामीणों को सभी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की है। इस मौके पर रेफरल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा भी नवजात शिशु को पोलियो ड्राप पिलाया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 77 टीम बनाई गई है। जबकि इसकी निगरानी के लिए 6 ट्रांजिट टीम भी बनायी गयी है। इस अभियान में आशा के साथ साथ आंगनवाड़ी सेविका को भी इस अभियान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। बीसीएम उद्धव कुमार, केयर के सौरव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी अभियान के तहत जांच पड़ताल में दिनभर मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें