Bounsi News: विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में 5 उपभोक्ताओं पर कराई गई प्राथमिकी दर्ज

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में कनीय विद्युत अभियंता निरंजन कुमार के द्वारा बौंसी थाने में आवेदन देकर प्रखंड क्षेत्र के 5 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन में बताया गया है कि, गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें मोहम्मद शौकत अली सारणी पुरूष बौंसी, निर्मल कुमार साह मानव बल बौंसी एवं राजेश मांझी मानव बल बौंसी शामिल हुए। छापेमारी दल द्वारा जब झपनिया गांव निवासी स्वर्गीय हृदय मांझी के पुत्र कामेश्वर मांझी के घरेलू परिसर का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि विद्युत ऊर्जा की चोरी मीटर के पूर्व सर विस्तार में कटिंग कर मीटर बायपास करते हुए विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिस पर ₹19098 का जुर्माना लगाया गया। वहीं छापेमारी के क्रम में इसी गांव के स्वर्गीय प्रसादी मांझी के पुत्र ज्योतिष मांझी के घरेलू परिसर का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि विद्युत ऊर्जा की चोरी मीटर से पूर्व सविस्तार में कटिंग कर मीटर बायपास करते हुए किया 


जा रहा था जिस पर ₹14577 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इसी गांव के चेतन मांझी की पत्नी मीना देवी के घरेलू परिसर का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि विद्युत ऊर्जा की चोरी मीटर से पूर्व सविस्तार में कटिंग कर मीटर बायपास करते हुए किया जा रहा था। जिसमें ₹10325 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं छापेमारी टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के श्यामबाजार निवासी भवेश मंडल की पत्नी अनीता देवी के घरेलू परिसर का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि विद्युत ऊर्जा की चोरी मीटर से पूर्व सविस्तार में कटिंग कर मीटर बायपास करते हुए किया जा रहा था। जिसमें ₹63023 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही श्यामबाजार के नवाजपुर गांव निवासी नथन महामरीक के पुत्र प्रमोद यादव के घरेलू परिसर का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि इनका लाइन पूर्व के बकाया राशि ₹18910 रहने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। परंतु उनके द्वारा आरसी कराए बिना अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था। जिसमें ₹23155 का जुर्माना लगाया गया। उपरोक्त नामित अभियुक्तों के विरुद्ध विद्युत धारा अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को राजस्व हानि हुई है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें