Rewari News सीएम फ्लाइंग की टीम ने खोला ब्रिक्स उद्योग बेरली कला ईंट भट्ठे पर रेड मारी

ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी द्वारा खोला ब्रिक्स उद्योग गांव बेरली कला थाना जाटूसाना जिला रेवाडी मे अवैध रूप से चल रहे ईंट भटठे पर की गज गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार मुख्यंमत्री उडनदस्ता रेवाडी व श्री हरीश कुमार एस.डी.ओ, सहायक पर्यावरण अभियन्ता एच.एस.पी.सी.बी. धारूहेडा, श्री सुशील कुमार गार्ड माईनिगं विभाग रेवाडी व श्री विनोद कुमार निरीक्षक खाद्य एंव आपूर्ति विभाग जाटूसाना जिला रेवाडी की संयुक्त टीम द्वारा खोला ब्रिक्स उद्योग गांव बेरली कला थाना जाटूसाना जिला रेवाडी पर रैड की गई, जहां मौके पर मुनीम राजकुमार पुत्र श्री हीरालाल निवासी गांव कुमरोदा थाना जाटूसाना जिला रेवाडी  ईंट भटठे पर हाजिर मिला, जिसको टीम द्वारा भट्ठा संचालन के कागजात दिखाने को कहा गया जिस पर उक्त मुनीम द्वारा कोई कागजात पेश नही किये गये, जो पूछताछ पर सामने आया कि उक्त भट्ठे का प्रोपराईटर श्री भगवान पुत्र भोंदूराम निवासी बेरली कला थाना जाटूसाना जिला रेवाडी, मौके पर भट्ठा चलता हुआ पाया गया, जो भट्ठे के गेड के अन्दर लगभग 9 लाख तथा 3 लाख ईंटे चट्टे मे बेचने के लिए लगी हुई तथा पथेर मे 1.5 लाख ईंटे मिली है, जो माईनिगं विभाग के गार्ड श्री सुशील कुमार ने अपनी लिखित रिपोर्ट पेश की, जिसमे बतलाया गया कि उपरोक्त भट्ठे का माईनिगं का लाईसैंस विभाग द्वारा जारी किया गया है, जो वैध है तथा श्री हरीश कुमार एस.डी.ओ. प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड ने अपनी लिखित रिपोर्ट पेश की जिसने बतलाया कि उपरोक्त भट्ठे पर पहले ही दिनांक 09.05.2022 को विभाग द्वारा बन्द करने के निर्देश दिनांक 11.05.2022 को जारी किये जा चुके है तथा विभाग द्वारा पहले ही कार्यवाही की जा चुकी है, जो मौके पर कोई कार्यवाही नही बनती है तथा उक्त भट्ठा बिना लाईसैंस के चलना पाये जाने पर श्री विनोद कुमार निरीक्षक खाद्य एंव आपूर्ति विभाग जाटूसाना जिला रेवाडी द्वारा भट्ठा संचालक श्री भगवान उपरोक्त के खिलाफ अभियोग अंकित करने के लिए लिखित शिकायत प्रबन्धक थाना जाटूसाना जिला रेवाडी को दी गई। जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग अंकित करने की कार्यवाही की जा रही है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें