Rewari News : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप 482 वा जन्मोत्सव पर्व 8 मई से 16 जून तक मनाया जाएगा


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : स्वाधीनता, शौर्य और राष्ट्रभक्ति के महान योद्धा प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव पर्व पूरे देश में 8 मई से प्रारंभ होकर 16 जून तक सवा महीना भर पूरे जोश व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हिंदी तिथि अनुसार साल 1540 मैं जेष्ठ शुक्ल तृतीया को महाराणा प्रताप जी का जन्म हुआ था उस दिन अंग्रेजी कैलेंडर की 9 मई तारीख थी ।वीरभूमि मेवाड़ के राजस्थान प्रदेश में हिंदी तिथि अनुसार जेष्ठ शुक्ल तृतीया को महाराणा प्रताप जयंती उपलक्ष में हर वर्ष राजपत्रित अवकाश घोषित चला आ रहा है । साल 1995 से हरियाणा सरकार ने भी उसी परंपरा का अनुसरण करते हुए प्रताप महान की जयंती पर राजपत्रित अवकाश घोषित किया हुआ है । इस वर्ष जेष्ठ शुक्ल तृतीया 2 जून को अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से पढ़ रही है अतः राजस्थान व हरियाणा सरकार द्वारा 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती का राजपत्रित अवकाश घोषित किया हुआ है। महाराणा प्रताप स्वाधीनता संग्राम के प्रथम महानायकों में शुमार हैं । देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । ऐसे महापुरुष का जन्मोत्सव पर्व 1 दिन तक सीमित नहीं रह सकता, अतः महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव पर्व हिंदी अंग्रेजी तिथि दोनों को मिलाकर 8 मई 2022 से प्रारंभ होकर 16 जून 2022 तक जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, दलों व सरकारों द्वारा मनाया जा रहा है ।

 आज देश में इवेंट मैनेजमेंट युग धारा लोकप्रियता का शिखर छू रही है । हमें भी महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर्व को उनके जन्म से लेकर 16 जून हल्दीघाटी युद्ध, चेतक बलिदान आदि तक अनेकों अनेक इवेंट मैनेज कर मनाया जाना चाहिए । राजस्थान व हरियाणा में 2 जून को घोषित राजपत्रित अवकाश को ध्यान में रखते हुए हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य सरकारें अपने अपने मुख्यमंत्रियों की अगुवाई में सरकारी तौर पर 2 जून का जन्मोत्सव पर्व अपनी सुविधा अनुसार अवश्य मनाएं. 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें