ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं श्रमवीरों को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर बाराहाट प्रखंड के पथरा गांव में बिहार प्रदेश ग्राम रक्षा दल संघ के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने कहा कि ग्राम रक्षा का कार्य दल गांव में शांति सुरक्षा स्थापित करना है एवं संगठन हमेशा
गरीबों , मजदूरों के हित में कार्य करती है। संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से गरीब और मजदूर तबके के लोगों की मदद की जा रही है एवं मजदूरों के हित में आवाज भी बुलंद कर किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय पत्रकारों को भी संगठन द्वारा सम्मानित किया गया ।इस मौके पर संगठन के जिला सचिव सीमा देवी प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी मोनू कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें