ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चुनाव सोमवार को क्षेत्र के दो पंचायतों के 4 वार्डों में वोटिंग के जरिए संपन्न हुआ। पंजवारा पंचायत के वार्ड नंबर एक में पंचायत सचिव शिव नारायण यादव एवं वार्ड सदस्य बसंती देवी की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला में हुए चुनाव में सर्वाधिक मत पाकर राजेश कुमार यादव सचिव चुने गए। वहीं क्षेत्र के लौढिया खुर्द पंचायत के वार्ड नं 11, 12 और 13 में भी वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के सचिव का चुनाव सोमवार को सम्पन्न
हुआ। चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त तकनीकी सहायक संतोष दास की मौजूदगी में तीनों वार्ड में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुआ।वार्ड 11 में वार्ड सदस्य मीना देवी की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय निझरी में सचिव पद के लिए हुए वोटिंग में राजेश कुमार रंजन सचिव चुने गए। जबकि वार्ड 12 के लिए मध्य विद्यालय बैदाचक में हुए चुनाव में वार्ड सदस्य रामचंद्र मण्डल की मौजूदगी में हुए मतदान में विजय कुमार मंडल सचिव घोषित हुए। वही कचमचिया पातर टोला स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड सदस्य रणधीर झा की उपस्थिति में वार्ड 13 के सचिव पद के हुए चुनाव में विष्णु पंजियारा विजयी हुए ।इस मौके पर समिति के सदस्यों का भी चयन किया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें