Godda News: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन स्वीकार नहीं- उपायुक्त


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- समाहरणालय के सभागार में रविवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर संबंधित प्रखंडों के अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा अब तक की गई तैयारी एवं विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर मतदान शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोई भी कमी ना रह जाए इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों के रूट चार्ट, पार्टी डिस्पैच के बारे में विचार विमर्श की गई। निर्देश दिए गए कि संबंधित प्रखंडों के अपने-अपने क्षेत्र के हर बूथ पर संबंधित पदाधिकारी स्वयं जाकर मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति से अवगत हो जाएं ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न ना हो। साथ ही उन्हें क्लस्टर से बूथ की दूरी को ध्यान में रखकर रुट चार्ट बनाने के निदेश दिए गए। उन्होंने पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था के साथ साथ उनके लिए पेयजल, शौचालय, नाश्ता, भोजन, मेडिकल सुविधा, उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कम्युनिकेशन प्लान, मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री लेकर तथा मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने के दौरान बीच में कहीं भी नहीं रुकने की हिदायत दी गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी के द्वारा विशेष ध्यान दिए जाएं। सेक्टर पेट्रोलिंग, जोनल पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी। साथ-साथ क्विक रिस्पांस टीम भी मौजूद रहेंगी। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व फोर्स की आवश्यकता का आकलन करने तथा मतदान से पूर्व पुलिस पदाधिकारियों को क्लस्टर विजिट करने का निर्देश दिया। संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वैसे जगहों पर वाहनों का आवागमन नहीं है उनके लिए मोटरसाइकिल के प्रबंध किए जाएं एवं मतदान केंद्रों की स्थिति के बारे में प्रति घंटा सूचना उपलब्ध कराई जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने एवं संदिग्ध लोगों की क्रिमिनल हिस्ट्री की जांच करने के निर्देश दिए गए ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। साथ ही चुनाव के दिन शराब की दुकानों के खोलने पर पाबंदी लगाई गई। उपविकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा के द्वारा बताया गया कि चुनाव के मद्देनजर शैडो एरिया, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान सामग्रियों से संबंधित सूची संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा संलग्न किए जाएं। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से अनुपालन किए जाएं। बैठक में जिला नजारत उप समाहर्ता सह वाहन कोषांग प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा मतदान कार्य में लगाए जाने वाले वाहनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर समीप समीपवर्ती राज्यों के जिले से वाहनों की उपलब्धता के लिए संपर्क स्थापित की जा रही है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार, सर्जेंट मेजर गोड्डा संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट महेश्वरी प्रसाद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी विजय प्रकाश मरांडी सहित अन्य पदाधिकारीगण वाहन कोषांग के कर्मीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें