Godda News: घूस लेते रंगे हाथ श्रम अधीक्षक कार्यालय का बड़ा बाबू गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  बीते दिनों पूर्व नगर थाना के एक एएसआई द्वारा 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि यहां के श्रम अधीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक बुधवार को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा दबोच लिए गए। एंटी करप्शन ब्यूरो की दुमका इकाई का वर्ष 2022 का यह दूसरा ट्रैप है। यह महज संयोग है कि भ्रष्टाचारियों को दबोचने संबंधी एसीबी की दुमका इकाई की इस वर्ष की दोनों कार्रवाई का गवाह गोड्डा बना। श्रम अधीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक को 5 हजार रुपये घूस मांगना काफी महंगा पड़ गया। इस मामले के परिवादी राजीव कुमार रंजन (25), पिता गोवर्धन पंडित, ग्राम एवं पोस्ट बारा, थाना बेलहर, जिला बांका (बिहार) फिलवक्त अदानी पावर झारखंड लिमिटेड, गोड्डा में एरिया इंचार्ज पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसीबी की दुमका इकाई को लिखित आवेदन के द्वारा सूचित किया था कि वह 15 अप्रैल 2022 से अदानी पावर झारखण्ड लिमिटेड, गोड्डा में एरिया इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं। वह 30 अप्रैल 2022 को लेबर लाइसेंस के लिए श्रम अधीक्षक कार्यालय, गोड्डा में अभिलेख जमा करने गए थे। श्रम अधीक्षक कार्यालय के बडा बाबू सोनू मराण्डी ने आवेदक से सभी कागजात लेने के बाद कहा कि 5 हजार रुपए दोगे तभी आपका लेबर लाइसेंस आपको मिलेगा। प्रधान लिपिक द्वारा एक मई 2022 को सिंगल विन्डो सिस्टम से ऑनलाईन जेनरेटेड लाइसेंस हेतु पावती रसीद भी आवेदक को भेजा गया। पावती मिलने के बाद जब आवेदक लेबर लाइसेंस लेने हेतु बडा बाबू सोनू मराण्डी से मिले तो उन्होने कहा कि 5 हजार रुपए दोगे, तभी तुम्हारा फाइल श्रम अधीक्षक के पास भेजेंगे। बड़ा बाबू द्वारा आवेदक का फाइल बिना वजह लंबित रखा गया, वहीं आवेदक घूस देना नहीं चाहते थे। आवेदक ने बड़ा बाबू द्वारा घूस मांगने की लिखित शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की। इस मामले का सत्यापन पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी के द्वारा किया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी प्रधान लिपिक सोनू मराण्डी के द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई। परिवादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दुमका द्वारा थाना कांड संख्या 02/2022, दिनांक 9 मई 2022 को पंजीकृत कर 11 मई को प्राथमिकी अभियुक्त सोनू मराण्डी (32), पिता चांद कुमार मराण्डी, ग्राम मडगामा, थाना-हसडीहा, जिला दुमका, वर्तमान में निम्नवर्गीय लिपिक (बडा बाबू), श्रम अधीक्षक कार्यालय, गोड्डा को 5 हजार रुपए घूस लेते हुये भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दुमका की टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें