Pathargama News: सप्ताह भर बाद घर पहुंचा विक्रम का शव





ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सप्ताह भर बाद 26 वर्षीय जितेंद्र महतो का तीसरा पुत्र विक्रम का शव पिपरा हरला टोला उसके घर पहुंचते ही उसके घर से निकलने वाली रोने और चीखने की आवाज से गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया| जितने मुंह उतनी बात होने लगी| विक्रम की लाश सड़ी गलीअवस्था में थी इसलिए उसके परिवार जनों ने उसकी अंत्येष्टि तत्काल कर दी| मालूम हो कि मृतक विक्रम की शादी 1 वर्ष पूर्व ही हुई थी| वह जमशेदपुर के एक फैक्ट्री में कार्य करता था और वही भाड़े के कमरे में रहता था| 3 दिन तक उसका कमरा बंद रहने पर दोस्तों ने सोचा कि वह घर चला गया है इसलिए उसके घर पर फोन लगाकर उसका हालचाल जाने की कोशिश की तो घर वालों ने बताया कि वह यहां नहीं आया है| उसी दरमियान जमशेदपुर से थोड़ा हटके गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर पावर ग्रिड के करीब आदित्यपुर कांड्रा मुख्य पथ के सर्विस रोड नाला से पुलिस ने रस्सी से बंधा हुआ एक युवक की लाश बरामद की थी, जिसके कान में इयरफोन और गले में पीले रंग के माला था, और हाथ में विक्रम का टैटू बना हुआ था परंतु उसकी पहचान नहीं हो पाई थी| घटनास्थल के पास लावारिस हालत में खड़ी सैंटरो कार (जेएच-05 एम 6193) को पुलिस ने बरामद भी किया था| पुलिस ने लाश को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया था| इस आशय का खबर समाचार पत्रों में आया तो उसके दोस्तों को पता लगा कि उसकी मौत हो गई है| उन लोगों ने तत्काल इसकी सूचना उसके घर वालों को दी तब कहीं जाकर सप्ताह भर बाद उसकी लाश को घर लाया गया| फिलहाल गम्हरिया थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गई है|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें