Godda News: अभिप्रेरणा बैठक आयोजित की गई




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा कॉलेज गोड्डा स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के नव नामांकित छात्र छात्राओं के बीच गाइडलाइन की जानकारी देने की अभिप्राय से इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉक्टर विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आज सोमवार को गूगल मीट के द्वारा अभिप्रेरणा बैठक आयोजित की गई| ऑनलाइन आयोजित इस बैठक में डॉ विवेका नंद ने सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) जमा करने, री-रजिस्ट्रेसन करने एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि के संबन्ध में विस्तृत से जानकारी दी। इसके अलावे इग्नू द्वारा प्रदत्त मूल पहचान पत्र के महत्व को रेखांकित किया। पहचान पत्र पोस्टकार्ड साइज का होना आवश्यक है जिस पर रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो लगा हो। मुख्य अतिथि डॉ अरबिंद मनोज कुमार सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कर्यालय देवघर ने विस्तार से सत्रांत परीक्षा की तैयारी एवं सत्रीय कार्य के बारे में बताया। इनके द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्या के समाधान के लिए इग्नू के वेब साइट को बार - बार व्यवहार में लाने की सलाह दी गयी।


बैठक का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक प्रो मृत्युंजय कुमार दुबे ने कुशलता पूर्वक किया। प्रश्नोत्तरी काल में छात्र/छात्राओं के सभी प्रश्नों/शंकाओं का समाधान समन्वयक एवं सहायक समन्वयक द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्योति  कुमार पंकज, सहायक समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र गोड्डा कॉलेज, गोड्डा ने किया।  बैठक में प्रो अख्तर हसनेन आजाद, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ सरफराज इस्लाम, प्रो रेखा सिंह इत्यादि काउन्सेलर भी उपस्थित थे जिन्होंने अपना अनुभव साझा किया। 


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें