Godda News: कोविड-19 महामारी से अनाथ बच्ची को पीएमसीवाई का दिया गया लाभ





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को पूरे भारत में कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना ऐसे कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है, जिनके माता और पिता दोनों कोरोना की वजह से नहीं रहे। कहा कि यह योजना इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से उनके साथ है। इस दौरान, गोड्डा की टीम ने भी वर्चुअल मोड से इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बालिका को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन की पासबुक, स्नेह-पत्र, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज भी सौंपा गया। यह योजना प्रोफेशनल कोर्स, उच्च शिक्षा आदि में सहायक सिद्ध होगी। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं से भी बच्ची को जोड़ा गया है। वर्तमान में स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत 2 हजार रु० प्रति माह राशि दी जाती है। आने वाले समय में प्रति माह 4 हजार रु० का लाभ देने की योजना है। बालिका को सुकन्या समृद्धि योजना से भी जोड़ा गया है। साथ ही, उसे आपदा प्रबंधन कोष से 50 हजार रु० अनुग्रह राशि एवं अंबेडकर आवास योजना से भी जोड़ा जा रहा है।बालिका तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में जिला बाल संरक्षण इकाई, गोड्डा ने महती भूमिका निभाई। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सीडीपीओ ने भी बालिका को आवश्यक प्रमाण पत्र जारी करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में अपना अहम योगदान दिया। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के रहने एवं खाने की व्यवस्था करना, शिक्षा एवं छात्रवृत्ति के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना, उनके आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए 23 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता से युक्त कर व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मौके पर उपायुक्त भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सुरेंद्र बैध, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ० मंटू टेकरीवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जेजेबी के विजय कुमार, नाज प्रवीण, बाल कल्याण समिति के विनय चौधरी, डॉ० नीरज मिश्रा, मो० मुजफ्फर आलम, संदीप दुबे, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कु० गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण इकाई के कृपासिंधु कुमार, राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य उपस्थित हुए।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें