ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सोमवार 23 मई को चांदन पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में एक दंपति प्रेमी को सुलहनामा करा कर किया विदाई। आशय की जानकारी देते हुए चांदन पंचायत की ग्राम कचहरी सरपंच राकेश कुमार बच्चू ने बताया कि जिला देवघर थाना कुण्डा ग्राम भिखना निवासी मनोज ठाकुर की पुत्री नेहा देवी की शादी चांदन बाजार निवासी केटो ठाकुर के पुत्र टुनटुन ठाकुर से की गई थी। कुछ दिनों बाद किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद उत्पन्न हो गया विवाद उत्पन्न होने के कारण दोनों अलग अलग रहने लगे। इस बात को लेकर नेहा देवी के पिता मनोज ठाकुर ने अपने दामाद टुन टुन ठाकुर के विरुद्ध चांदन थाना में
सुलहनामा कराने की गुहार लगाया था लेकिन वहां से भी ठोस इंसाफ नहीं मिला। थक हार कर नेहा देवी के पिता मनोज ठाकुर ने 18 मई 2022 को चांदन पंचायत के ग्राम कचहरी में आवेदन देकर दोनों के बीच चल विवाद को सुलह कराने की अपील की। जिसकी त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार 23 मई को सरपंच राकेश कुमार बच्चू के द्वारा दोनों पति पत्नी को ग्राम कचहरी में बुला कर दोनों पक्षों का बयान की सुनवाई करते हुए बाॅड बना कर दोनों पति-पत्नी को आपसी रजामंदी कर खुशी पुर्वक विदाई कर दिया गया। वहीं दोनों पति-पत्नी ने बताया हम दोनों के बीच आज से कोई गिला शिकवा सुनने को नहीं मिलेगा।इस मौके पर पंच प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा, सचिव संतोष गुप्ता के आलोक दोनों पक्षों के परिजन मौजूद थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें