Bounsi News: बौंसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार, पुलिस को थी काफी दिन से इसकी तलाश

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले के विभिन्न थानों में विभिन्न कांडों में मोस्ट वांटेड एवं कुख्यात तीन अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथों हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश के नेतृत्व में बौंसी पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधी को बौंसी थाना क्षेत्र के सीएनडी खेल मैदान के समीप से बीती रात को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि सीएनडी खेल मैदान समीप से तीनों को कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मैदान को चारों ओर से घेरने के बाद पुलिस ने तीनों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह तीनों को कुख्यात अपराधी कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनाकर छापेमारी की गई और तीनों कुख्यात अपराधी को धर दबोचा गया। बताया गया कि, तीनों अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, दस जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन एवं एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। साथ ही बताया गया कि कुख्यात अपराधी मिथुन यादव उर्फ प्रिंस कुमार, पिता स्वर्गीय गोपाल यादव घर बड़ी मिर्जापुर, थाना कासिम बाजार, जिला मुंगेर हाल मोकाम बड़ी जानकीपुर थाना अमरपुर जिला बांका एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। जो अमरपुर थाना जिला 



बांका के कांड संख्या 286/18, 553/20 में आरोपी पत्रित है एवं अमरपुर थाना कांड संख्या 56/22 एवं 580/21 में मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हिमांशु कुमार, पिता स्वर्गीय प्रयाग यादव, घर झालर, थाना बंधुआकुरावा, जिला बांका को एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह बौंसी थाना कांड संख्या 317/17 दिनांक 28/12/2017 धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं बांका थाना कांड संख्या 617/17 दिनांक 25/09/17 धारा 393 भा०द०वि० एवं सरैयाहाट कांड संख्या 32/17 दिनांक 24/07/ 2017 धारा 393 भा०द०वि० परिवर्तित धारा 395/412 भा०द०वि० में आरोप पत्रित है। साथ ही निरंजन यादव,पिता कमल कांत यादव, घर डोमाबाजान, थाना चांदन ,जिला बांका दो पीस जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है जो चांदन थाना कांड संख्या 190/20 दिनांक 3/10/2020 धारा 385/ 387 भा०द०वि० में आरोप पत्रित है। बताया जा रहा है कि उक्त कुख्यात अपराधी बौंसी थाना क्षेत्र के सीएनडी समीप हिमांशु यादव के घर में छुपा हुआ था। गुप्त सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर अमेरिका राम, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय अपने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर तीनों को कुख्यात अपराधी को धर दबोचा। प्रेस कॉन्फ्स के दौरान जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त तीनों कुख्यात अपराधी की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। जिसे बीते रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें