Bhagalpur news:समाजसेवी ने निजी कोष से कराया बोरिंग, हर घर को पानी हो उपलब्ध यही है मेरा संकल्प – विजय यादव




ग्राम समाचार, भागलपुर‌। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जल ही जीवन का आधार है। जल संकट को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। बावजूद इसके शहर की मुख्य समस्याओं में से एक है पानी की समस्या। गर्मी आते ही भूमिगत जल स्तर नीचे चले जाने से जगह-जगह पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। भागलपुर मौलाना चक रोड, जरलाही में बोरिंग नही होने के कारण सैकड़ो घरों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जब लोगों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी तो तत्काल मौके पर पहुँच कर उन्होंने अपने निजी कोष से बोरिंग का काम शुरु करवाया। जिसका शिलान्यास युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन, प्रदेश सचिव गणपत राम, जिला अध्यक्ष राजेश हरि, पार्षद प्रतिनिधि विनय गुप्ता सहित कई सम्मानीय लोग मौजूद रहे। बोरिंग का काम शुरु होते ही स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। साथ ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या समाजसेवक द्वारा ऐसा कार्य नहीं किया गया। जिससे इलाके के लोगों को पानी की समस्या ना हो। उन्होंने बिजय कुमार यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोगों की सख्त जरूरत है जो आमजनों की जरूरत को समझें और उसे पूरा करें। समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे शहर में लोग पानी के लिए परेशान हैं और इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। जिस कारण मैंने लोगों की जरूरत को देखते हुए अपने निजी कोष से कई स्थानों पर बोरिंग करवाकर घर-घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है। अब यहां के लोग भी पानी के लिए परेशान नहीं होंगे और ना ही महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर जाना होगा। शहर के हर घर को पानी आसानी से मिले इसी संकल्प के साथ आगे भी काम करता रहूंगा। इस अवसर पर मनोज मेहरा, संजय हरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें