Rewari News : "आओ कदम बढ़ाएं, धरती को हरा-भरा व प्रदूषणमुक्त बनाएं




ग्राम समाचार न्यूज : इस स्लोगन  के साथ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अनूठे अंदाज में अर्थ डे मनाया गया .पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान को होती है, पृथ्वी वह सब हमें प्रदान करती है। हालांकि वक्त के साथ सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधनों का दोहन इस कदर हो रहा है कि समय से पहले की सभी संसाधन खत्म हो सकते हैं। ऐसे में मनुष्य के लिए पृथ्वी पर जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा। इसी मुश्किल को हल करने के लिए प्रकृति प्रदत्त चीजों का संरक्षण करने की आवश्यकता है। इस आवश्यकता के बारे में सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 22 अप्रैल को 'पृथ्वी दिवस' मनाया जाता है। वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल के सभी बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा दिलवाया गया  इसके अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 3 के बच्चों से विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगवाए गए. कक्षा 4 से कक्षा 6 के बच्चों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट पक्षियों के लिए वॉटर पोट बनवाए गए तथा  कक्षा 7 से कक्षा 10th के विद्यार्थियों के लिए वातावरण के  स्लोगन के साथ पोस्टर मेकिंग कंपटीशन  करवाया गया जिसमें कक्षा नौवीं की छात्रा तनीषा ने प्रथम स्थान, कक्षा आठवीं के छात्र लक्ष्य ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा नौवीं की छात्रा मानवी ने तृतीय स्थान हासिल किया. स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर  शशी सिंगला तथा प्राचार्य डा. नवीन अदलखा ने सभी छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा इससे होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी छात्रों और अध्यापकों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की शपथ दिलाई गई. 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें