ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपलना में भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी संगठन की अहम मासिक बैठक 02 मई को किसान भवन रेवाड़ी में आयोजित होगी। जिला प्रधान समय की अगुवाई में आज संगठन इकाई की रेवाड़ी में संगठन पदाधिकारियों की रखी गई. मीटिंग में जिला उप-प्रधान ईश्वर सिंह महलावत, जिला महासचिव कुलदीप सिंह बूढ़पुर, युवा प्रधान सवाचंद नंबरदार, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नीलाल, जाटू साना ब्लाक प्रधान राकेश ढोकिया, आई टी सेल प्रधान भूपेन्द्र सिंह राठी की उपस्थिति में निर्णय लिया गया की संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बताए अनुसार निम्न मुख्य मांगो यथा :- किसी भी प्रकार की आगजनी घटना के कारण किसान की आग की भेट चढ़ी फसल एवम तूड़ी आदि के नुकसान भरपाई का उचित मुआवजा देने, गेंहू फसल खरीद पर किसान को 500/-रूप अतिरिक्त बोनस देने, बीमा कंपनी द्वारा बीमित की गई फसलों की क्रॉप कटिंग एवम कम की गई निकासी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने तथा बीमा कंपनी द्वारा भरपाई करने, बिजली के पेंडिंग पटक रक्खे बिजली कनेक्शन देने में लगाई जा रही अनावश्यक शर्तो को हटाने तथा बिजली केनेक्सन तुरंत देने आदि मांगो का डी सी रेवाड़ी को 2 मई को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । अत:सभी किसान साथियों से अनुरोध है की 2 मई को किसान भवन रेवाड़ी में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जरूर भाग ले.
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन की मासिक बैठक 02 मई को किसान भवन में आयोजित होगी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें