ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- चैत्र मास में होने वाले हिंदुओं के आस्था का प्रतीक सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के तमाम छठ घाटों में आज नेम निष्ठा के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया| अपने-अपने तरीकों से श्रद्धालुओं के द्वारा छठ घाट को सजाया गया था| हालांकि तत्काल में शरद काल में होने वाले छठ व्रत की तरह चैती छठ में छठ व्रतियों की संख्या ज्यादा नहीं होती है बावजूद छठ महापर्व हो उसी नियम निष्ठा के साथ मनाया जाता है| चिलचिलाती धूप के साथ है ग्रीष्म ऋतु में होने वाले चैती छठ निर्जला और निराहार रहने वाली छठ व्रतियों के लिए कष्ट कर होता है बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं होती है| चैती छठ व्रत को देखते हुए चैती जन कल्याण दुर्गा पूजा समिति पथरगामा के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो और उनके समिति के सदस्यों के द्वारा बाबाजी पोखर में जल का भराव करा दिया गया है ताकि छठ व्रतियों को इसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो सके|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें