ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की हुई मौत मामले में मृत विवाहिता के पिता के द्वारा पंजवारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन के आलोक में केस दर्ज करते हुए मृतका के पति माराटीकर गांव निवासी अजय दास को पुलिस ने बांका जेल भेज दिया।मामले को लेकर पंजवारा थानाध्यक्ष
अनिल कुमार साव ने बताया कि मृतक विवाहिता किरण देवी के पिता बौंसी थाना क्षेत्र के पबड़ा रामपुर निवासी भीमसेन दास ने माराटीकर गांव निवासी अजय दास के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देते हुए उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने, उससे मारपीट करने एवं हत्या कर देने का आरोप लगाया है।जिस पर मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिए हुए अजय दास को मंगलवार को बांका जेल भेज दिया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें