ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय सभागार में 23 अप्रैल शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के अवसर पर आग लगने एवं उसे बचाव के संबंध में शिक्षिकों के द्धारा छात्र छात्राओं को विस्तार से बताई। तथा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व
विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विदित हो कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रथम ग़दर 1857ई के महानायक वीर कुंवर सिंह ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर भारत मां के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था जिन के तत्वाधान में तब से वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल आदित्य कुमार, शिक्षिका इंदिरा कुमारी, शशि कला कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी,नीलम कुमारी,राखी कुमारी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें