Chandan News: गलत ढंग से दाखिल खारिज के आरोप में चांदन थाना में दिया आवेदन, कार्रवाई करने का दिया भरोसा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। इन दिनों बांका जिले चांदन प्रखंड सुर्खियों में छाई हुई। एक से एक विभागों में पर्दा उठने लगा है।जिसकी जांच होनी भी शुरू हो गई है। ताज्जुब इस बात की है जिले के चांदन अंचल कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक राज किशोर यादव सदा ही चर्चा में रहते है।कभी पैसा लेकर अनाप शनाप आदेश करने औऱ कराने के साथ अंचल आने वाले विभिन्न लाभुकों से गलत व्यवहार करने का मामला कई बार सामने आ चुका है। लेकिन इस तरह के रवैए से आज तक बाज़ नहीं आया और इसी बीच एक नया मामला चांदन थाना पहुंच गया है। जिसमें चांदन बाजार के एक आवेदक मिराज शेख के अपनी जमीन का दाखिल खारिज बिना उसको किसी प्रकार की जानकारी दिए दूसरे के नाम से कर दिया गया है। जिसमें चांदन राजस्व सहायक कर्मचारी मृत्युंजय सिंह,प्रधान लिपिक राजकिशोर यादव और सीओ प्रशांत शांडिल्य की मिलीभगत का आरोप है। आवेदक शेख मिराज का आरोप है कि मौजा 

रामपुर के खाता 3 खसरा 257 की भूमि का नामांतरण बांका के अपर समाहर्ता के आदेश के बाद अंचल कार्यालय द्वारा उनके नाम जमाबंदी 69 का निर्माण हुआ। जिसमें से कई कित्ता जमीन उसके द्वारा बेचा गया।जिसमें सभी का मोटेशन भी इसी अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। लेकिन अचानक सभी की मिलीभगत से उसी जमाबंदी के शेष बचे जमीन को अपर समाहर्ता के आदेश को छिपा कर यथावत यथावत जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ कर मेरे जमाबंदी को रद्द करते हुए मोटी रकम वसूली कर मो इसुफ़ एंव उसके अन्य भाईयों के नाम से कर दिया गया। जिसमें बड़े पैमाने पर लेन देन का ही प्रभाव था कि उन्हें बिना नोटिश का उसकी जमीन का मोटेशन अन्य के नाम से कर दिया गया है।जिससे आवेदक के पूरे परिवार को मानसिक परेशानी हो रही है। इस संबंध में प्रधान लिपिक राजकिशोर यादव औऱ सीओ प्रशांत शांडिल्य  ने बताया कि सारा काम कागज के आधार पर सही पाकर किया गया है। अगर गलत आदेश हुआ है तो भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में अपील किया जाता। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि मामला न्यायालय से संबन्धित है। इसलिए थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नही हो सकती है। फिर भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें