Bounsi News: जीवन प्रमाणीकरण को लेकर आयोजित की गई बैठक

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। वृद्ध लोगों को मिलने वाली पेंशन योजना के लिए जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पिछले वर्ष नवंबर माह से कराया जा रहा है। परंतु प्रखंड क्षेत्र में अब तक बुजुर्गों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से वृद्ध लोगों को मिलने वाली पेंशन योजना प्रभावित हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कई बार सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया जा चुका है। शुक्रवार को जीवन प्रमाणीकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए प्रखंड सभागार में बीसीओ की मौजूदगी में विशेष बैठक की गई। बैठक में प्रखंड 

क्षेत्र के कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को विशेष रूप से बुलाया गया था। हालांकि बैठक में जनप्रतिनिधियों के भी आने की बात कही गई थी। परंतु नयागांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के अलावा कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं थे। कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को निर्देशित करते हुए बताया गया कि, आगामी 15 अप्रैल तक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य हर हाल में पूरा कर लेना है। एक अनुमान के आधार पर प्रखंड क्षेत्र में अब तक 50 फ़ीसदी ही जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण हो पाया है।  बीसीओ पवन कुमार से कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने अनुरोध किया है कि पंचायत स्तर पर 1 दिन शिविर लगाकर जीवन प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा सकता है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें