Rewari News : 28 व 29 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे : धनराज



सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला रेवाडी के जिला प्रधान श्री धनराज ने कहा कि - 28 और 29 को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर जो दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल कि जायेगी उसमें जिला रेवाड़ी का कर्मचारी बढ -चढ कर भाग लेगा और हड़ताल को कामयाब बनायेगा । जिला प्रधान श्री धनराज ने सिंचाई विभाग मे सभी विभागों के जिला प्रधानो कि मिटिंग बुलाई । सर्व कर्मचारी सघ जिला प्रधान ने अपने सम्बोधन में बोलते हुऐ कहा कि बीजेपी पार्टी केन्द्र और राज्य में सत्ता पाने से पहले कर्मचारी जमात से किये हुए वादों को लागू न करके प्रदेश में देश में बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है। और सभी सरकारी विभागों का बडी तेजी से निजिकरण कर रही है। सत्ता में आते ही कर्मचारी वादों को पूरा करने कि बजाय कर्मचारी विरोधी नीति, छात्र विरोधी नीति, किसान विरोधी नीति, रोजगार न देना, महँगाई को रोकने तथा देश और प्रदेश में जो बड़े पैमाने पर जो घोटाले हो रहे है उनको रोकने में नाकाम हो रही है। इस से देश और प्रदेश में बड़ी तेजी से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। किसानो कि आय को दो गुना करने कि बजाए खेती का निजिकरण कर रही है। इस देश कि उपजाऊ सर जमी पर इतना अनाज और खाद्यान् पैदा होता है। कि इस मुल्क कि आवाम कि जरूरतो को पूरा करने के बाद दूसरे देशों में भी निर्यात किया जाता है , इसके बावजूद भी ' भूख के बाजार को गर्म रखा जाता है। ' उद्योगपतियो का हजारो करोड रूपय टैक्स माफ करकर जो कि टैक्स का पैसा सीधा सरकारी खजाने में आना था वो सीधे तोर पर उद्योगपतियो कि तिजोरी में रह गया इस से देश में महंगाई और भी ज्यादा बढ रही है। सरकारी कर्मचारियों का 18 महिने का बकाया वेतन , पुरानी पैशन को बहाल करना , सभी विभागों में लगे हुऐ विभिन्न पदो पर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना , खाली पदो को भरना , कौशल रोजगार योजना को बंद करके स्थाई रोजगार देना , कृषि क्षेत्र में सुधार करना, श्रम कानूनो को लागू करना , सरकारी विभागो का निजिकरण बंद करना , सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद 60, 65, 70, 75 आयु के उपरान्त पैशन में बढोतरी करना इन तमाम मूददो को लेकर 28 व 29 को रेवाड़ी का सरकारी कर्मचारी, गैर सरकारी , सामाजिक संगठन , किसान संगठन दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल में भाग लेगा । इसमे निम्नलिखित कर्मचारी नेताओं ने मिटिंग को सम्बोधित किया - श्री कमल सिंह यादव वन विभाग राष्ट्रीय महासचिव, श्री बलजीत सिंह यादव जिला प्रधान पटवारी यूनियन, श्री पवन सिंह यादव जिला प्रधान सिंचाई विभाग, श्री सुरेन्द्र यादव हेमसा जिला सचिव, श्रीमती सुमित्रा देवी चतुर्थ श्रेणी जिला प्रधान, श्री अनिल कुमार इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर, श्री बलदेव सिंह बिजली विभाग धारूहेडा, श्री नरेश कुमार पूर्व सरकल सचिव बिजली विभाग, श्री रामचन्द्र कामरेड CITU जिला प्रधान, श्री रवि कुमार हरियाणा रोडवेज प्रधान, श्री राजेन्द्र कुमार जिला सचिव पब्लिक हेल्थ एवं श्री ईश्वर सिंह बोडवाल जिला प्रधान नगर पालिका रेवाडी ने विभाग का संचालन किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें