RamgarhNews: उप विकास आयुक्त ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की


ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:- शिक्षा विभाग द्वारा रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर सोमवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार से पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी ली जिसके उपरांत उप विकास आयुक्त ने बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाले यूनिफॉर्म, कॉपी किताब आदि के तहत हुए कार्यों की प्रखंडवार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिन प्रखंडों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया उनके प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे का बैंक में खाता होना सुनि


श्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि वैसे बच्चे जिनका बैंक में खाता नहीं है उनके लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संबंधित बैंक समन्वयकों के साथ संपर्क कर खाता खुलवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिन बच्चों का खाता वर्तमान में एक्टिव नहीं है उन्हें भी पुनः एक्टिव कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा के उपरांत उप विकास आयुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने विद्यालय संचालन से संबंधित आवश्यकताओं की सूची जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें