Ramgarh News: उप विकास आयुक्त ने रर्बन मिशन के कार्यों की समीक्षा की



ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:-  सोमवार को समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक बी स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त, रामगढ़ नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन के तहत चयनित पंचायत बिचा, साकी, बारीडीह, कंडेर, हरिहरपुर एवं पाली अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत बिचा, कंडेर एवं साकी पंचायत अंतर्गत खेल मैदान, वर्मी कम्पोस्ट एवं फ्लाई एस शेड का कार्य संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने आर०एस०ई०टी०आई० के द्वारा दो मशरूम ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाते हुए कम से कम 60 लोगो को मशरूम की खेती करने हेतु प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिला उद्यान पदाधिकारी को पॉली हाउस निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा किये जा रहे फिश केज कलचर के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्यपाल अभियंता जिला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, रामगढ़ को वेयर हाउस, मल्टी पर्पस हॉल, रूरल हाट, लाइवलीहुड रिसोर्स सेन्टर, विलेज आर्गेनाइजेशन ऑफिस, कोल्ड रूम(वेजिटेबल/फिश) आदि कार्यों को जल्द से जल्द निष्पादित कर सूचित करने का निर्देश दियाबैठक के दौरान उक्त के अलावा परियोजना पादधिकारी रामगढ़,एरिया प्लानिंग एक्सपर्ट रामगढ़, रूरल डेवलोपमेन्ट एंड कॉन्वेरसेन्स एक्सपर्ट, रामगढ़ आदि उपस्थित थे|

अमन राज के सौजन्य से:-
Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें