Pathargama News: कोरोना की तरह शराब पर भी लॉकडाउन लगना चाहिए- ओम प्रकाश




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- इंसान को हमेशा कर्म का सदुपयोग करने के साथ-साथ अतिथियों की सेवा एवं गरीबों की सेवा करनी चाहिए| लोग  सरकारी संपत्ति का हमेशा दुरुपयोग करते हैं जबकि वह हमारी संपत्ति है, इसलिए लोगों को हमेशा सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति समझकर उसकी रक्षा करनी चाहिए l  जो लोग दूसरों को छलता है, वह व्यक्ति भगवान को छलता है l आज शिक्षा का स्तर इतना गिर गया है कि छात्र से शिक्षक डरने लगे हैं l  जब तक छात्र को दंडित नहीं किया जाता है, तब तक छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता l भारत का सर्वांगीण विकास शिक्षा के सुधार पर ही निहित है, इसलिए शिक्षा नीति में बदलाव होना जरूरी है l बच्चों को अनुशासित होना बहुत जरूरी है| आज समाज में बच्चा काफी बिगड़ रहा है| छोटे-छोटे बच्चे और युवा काफी भटके हुए हैं वह नशा के आदि हो रहे हैं, क्योंकि उसे दंडित नहीं किया जा रहा है l कोरोना की तरह शराब पर भी लॉकडाउन लगाना चाहिए l जितना आज कोरोना से मौत नहीं हो रही है उससे ज्यादा शराब से लोग मर रहे हैं l उक्त बातें सिमरिया पथरिया पंडित टोला में चल रहे श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ कथा सप्ताह के आकर्षक ढंग से सुसज्जित मंच से रविवार को रात की पाली में भागवत कथा वाचक स्वामी ओम प्रकाश जी महाराज ने अपने मुखारविंद से ज्ञान भक्ति रस की फुहार बरसाते हुए कहीं| उन्होंने कहा कि मौत सबका सुनिश्चित है फिर भी लोग एक दूसरे को लूटने में लगे हुए हैं l ब्रह्म को माया की जरूरत है क्योंकि जब तक माया नहीं होगी तब तक ब्रह्मा सृष्टि की रचना नहीं कर सकते l संकल्प क्या है? परमात्मा का संकल्प ही सृष्टि है l श्रीमद् भागवत गीता सिद्धांत है और श्रीमद् भागवत कथा दृष्टांत है| बिना दृष्टांत से सिद्धांत नहीं समझा जा सकता है l जगत में मेरे सिवा जो कुछ भी दिखाई देता है वह  माया है l इस माया से लोगों को बाहर आना होगा तभी परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है | मालूम हो कि गत 26 मार्च से सिमरिया पथरिया पंडित टोला में दो पारियों में श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा है जो 1 अप्रैल तक चलेगा| भागवत कथा के विराम के उपरांत मौजूदा श्रद्धालुओं को महाप्रसाद भी ग्रहण कराया जा रहा है| मौके पर कमेटी के सदस्य अजय कुमार पंडित, विजय कुमार पंडित, देवधर पंडित, संजय पंडित, प्रदीप पंडित, राजेश पंडित, हीरालाल पंडित, राकेश यादव, यजमान परमानंद राय  सप्तनिक मौजूद थे l 

अमन राज:-



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें