Godda News: उत्तम कुमार राम बने तेलडीहा के प्रधान



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत तेलडीहा मौजा में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा र्कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। प्रधान की नियुक्ति के लिए कुल 4 कैंडिडेट थे। जिसमें उत्तम कुमार राम, सिमोन मरांडी, जीत नारायण मिस्त्री, एवं समसुद्दीन ने कैंप कोर्ट में भाग लिया। गोड्डा अंचल के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रधान बहाली से संबंधित मामलों का निपटारा करते हुए उत्तम कुमार राम को प्रधान के लिए चयन किया गया। बताया गया कि अनुमंडल में कई सारे जगहों पर जहां पर प्रधान की नियुक्ति के लिए पद रिक्त है वह तुरंत अपने संबंधित अंचलाधिकारी को सूचित कर अथवा अनुमंडल में आकर सूचना प्रदान करें ताकि जल्द से जल्द सभी जगहों पर प्रधानों की नियुक्ति किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस तरह के कोर्ट कैंप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। ताकि वैसे जगहों पर जहां पर प्रधानों की नियुक्ति नहीं हो सकी है वहां कोर्ट कैंप के माध्यम से जल्द से जल्द प्रधानों की नियुक्ति कराई जा सके। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रिक्त प्रधानी मौजा में प्रधानी नियुक्ति हेतु धारा 6/5 के तहत अनुमंडल कार्यालय / संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन समर्पित करें। ताकि बहाली हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें