Godda News: उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 03.03.2022 को समाहरणालय स्थित सभागार में  उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों को जिले में स्वास्थ्य सुविधा को और भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए योजनाओं के संचालन में प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। उपायुक्त के द्वारा निदेश दिए गए कि आम लोगों के लिए स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सेवा अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो,इसका पालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का नियमित पंजीकरण, नियमित जांच एवं आवश्यक परामर्श प्रदान करने के साथ ही संस्थागत प्रसव, पोषण सहित अन्य योजनाओं में लक्ष्यानुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए कहा कि प्रसव के दौरान अस्पताल में महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराने पर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा विशेष ध्यान दिए जाएं।स्वास्थ्य विभाग के  समीक्षा के दौरान जिले  में पहला एवं दूसरा एएनसी की उपलब्धि ठीक-ठाक पाई गई। उपायुक्त के द्वारा जिला अंतर्गत संचालित एमटीसी पर विशेष जोर देते हुए कहा गया कि  शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होनी चाहिए, शहीदों के इंसेंटिव भुगतान पर चर्चा की गई जिसमें बोआरीजोर, मेहरमा एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड में केवल अक्टूबर माह तक का भुगतान किया गया है जिसमें उपायुक्त के द्वारा रोष व्यक्त करते हुए उक्त प्रखंड के लेखा इंचार्ज, बीटीटी, लिपिक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों की हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराई गई जिनका हीमोग्लोबिन कम पाया गया उन्हें खानपान पर विशेष ध्यान देने के लिए महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित अन्य सभी योजनाओं की भी समीक्षा कर योजनाओं में प्रगति लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल, उपाधीक्षक सदर अस्पताल गोड्डा डॉ0 प्रभा रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 रामप्रसाद, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई  प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें