Chandan News: जाप सुप्रिमो पुर्व सांसद पप्पू यादव चांदन पहुंचे, दरिंदों के शिकार 8 वर्षीय मासूम बच्ची के परिजनों से मिलकर को न्याय दिलाने की बात कही

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बीते 19 मार्च को होली के दिन एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर देने वाले दुष्कर्मियों के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रही है।और घटना मे शामिल अभियुक्तों के प्रति काफ़ी आक्रोश का माहौल बना हुआ है| हत्यारों को फांसी की सजा देने और बच्ची को न्याय देने की मांग को लेकर हर रोज प्रखंड क्षेत्र के आक्रोशित आम लोगों द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है | हर दिन चांदन बाजार सहित आसपास इलाके के विभिन्न समुदायों और संगठनों के हजारों युवाओं, महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने कैडिल मार्च तो कभी जुलूस प्रदर्शन कर मृतका की आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। इस तरह एक मासूम बच्ची के साथ हुए निर्मम हत्या के मामले में बच्ची को न्याय दिलाने को लेकर राज्य के कई जिलों के साथ-साथ झारखंड राज्य में भी दुष्कर्मियों के खिलाफ जल्द से जल्द सरकार से फांसी की मांग कर रही है। इसी कड़ी में बच्ची को न्याय दिलाने को लेकर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू 

यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों से मिलकर इस दुःख की घड़ी में सहयोग करने का आश्वासन दिया और इस मामले में आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दिलाने का वादा किया। उन्होंने ने पिड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषी व्यक्ति को 4 महीने के अंदर फांसी की दिला कर रहूंगा। तत्पश्चात चांदन प्रखंड के गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि समाज को सुधारने का प्रयास करें अपने कल्चरस को बदलें और बच्चों पर भी विशेष ध्यान दें ताकि आने वाले समय इस तरह दुष्कर्म की घटना ना घटे। बांका जिला में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रण करने में असफल जिला अधिकारी को फटकार लगाते हुए आरसीपी सिंह की दमाद कहने की बात कही। यह भी कहा की अपने अभिमानी के कारण जिले की पांच पत्रकारों पर झूठी मामला दर्ज कर दिया। क्योंकि पत्रकार सच लिखा था। इस लिए मैं सच को दबने नहीं दूंगा जब तक जीवित रहूंगा सच की लड़ाई लड़ते रहूंगा। इस बात की भरोसा देते हुए उपस्थित लोगों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि जब भी कानून व्यवस्था में अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाए,  या गरीब परिवारों का शोषण हो तो हमें तुरंत सूचित करें हम 24 घंटा के अंदर आपके साथ खड़े रहने का भरोसा देता हूं।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें