ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित सूईया थाना के जिलेबिया मोड़ के समीप बुधवार 2 मार्च को अहले सुबह कांवरियों से भरे ट्रैक्टर, चालक का संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार सोलह कांवरिया जख्मी होने की सूचना बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के अलौली गांव निवासी सभी कावंरिया यात्री बाबा धाम देवघर से पूजा कर वापस अपने घर जा रहा
था। जहां जिलेबिया मोड़ के समीप ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क किनारे ट्रैक्टर डाला पलट गया जिससे 16 कांवरिया जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर सूईया थाना प्रभारी मनीष कुमार व एसएसबी जवानों ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे में दबे सभी कांवरिया को निकाल कर बेलहर अस्पताल में भर्ती कराया और कुशल क्षेम जाना। घायल कांवरिया में पांच की हालत चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें