ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजी कैरी की सहायक शिक्षिका सीता कुमारी ने गांव के ही ग्रामीण के विरुद्ध बौंसी थाने में आवेदन दिया है। सहायक शिक्षिका सीता कुमारी ने बताया कि, विद्यालय परिसर में गांव के ही मरहूम लियाकत के पुत्र, मोहम्मद सकलेन के द्वारा गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुव्र्यवहार किया गया है। शिक्षिका ने बताया कि, बच्चों को विद्यालय के ड्रेस में आने का निर्देश दिया गया था। कुछ बच्चे ड्रेस में नहीं आए थे। जिस पर बच्चे
को डांट डपट की गई थी। इसी मामले में उक्त आरोपी के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज का प्रयास किया गया और मारपीट करने का भी प्रयास किया गया है। इस वावत शिक्षिका ने बौंसी थाने में आकर सरकारी शिक्षक के साथ दुव्र्यवहार करने और मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा है। थाने में आई शिक्षिका ने बताया कि, बच्चों को ड्रेस में आने के लिए कहा गया था मोहम्मद सकलेन ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इस वावत शिक्षिका ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें