Bounsi News: कैटल टफ का सारा सोलर प्लेट चोरी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित मेला मैदान में बनाए गए कैटल टफ का सारा सोलर प्लेट गुरुवार रात चोरी हो गई। मालूम हो कि, मवेशियों को पानी पिलाने के लिए इसका उपयोग किया जाता था। मालूम हो कि, 12 मार्च को ही 8 में से दो सोलर पैनल की चोरी हो गई थी। इस खबर को 14 मार्च को ग्राम समाचार के द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था। बावजूद इसके विभाग अनजान बना रहा। गुरुवार की देर रात सोलर प्लेट के बचे हुए 6 सोलर प्लेट की भी चोरी कर ली गई हैं। स्थानीय लोगों को शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी हुई। मालूम हो कि 2 साल पूर्व 

वर्तमान फोटो
पूर्व की फोटो

मेला मैदान में कृषि प्रदर्शनी के पीछे, ठाकुर पोखर तालाब के पास और श्याम बाजार में 3 लाख की लागत से 3 कैटल टफ  का निर्माण पीएचइडी विभाग के द्वारा कराया गया था। मालूम हो कि, सुखाड़ में पशुओं को पीने के लिए मिल सके जिसके लिए कैटल टॉप में बोरिंग भी कराया गया था। जब इस संदर्भ में पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर दिनेश कुमार से टेलिफोनिक बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, मामले में बौंसी थाने में लिखित आवेदन दे दिया गया है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें