Bounsi News: बौंसी के युवा को किया गया पुरस्कृत

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के होनहार और सुप्रसिद्ध शारीरिक शिक्षक मोनू रंजन को उनके कार्य एवं सामाजिक कार्यों में चर बढ़कर के हिस्सा लेने एवं समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आईएएस डॉ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा सम्मान दिया गया। सतीश कुमार यादव सीतामढ़ी के भक्तों तोलन के सचिव ने कहा कि, मोनू रंजन एक अछे इंसान के साथ एक अच्छे शिक्षक हैं। उन्होंने निरंतर 10 वर्षों से खेल के क्षेत्र में एवं शारीरिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में गरीब हजारों ऐसे बच्चों को अपने प्रशिक्षण से सफलता दिलाई और इस कार्य को वह निरंतर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान देकर के गर्व की अनुभूति हो रही है। आशा करता हूं की मोनू रंजन सर सदैव ऐसे ही गरीब 

बच्चों का सहायता करते रहें एवं समाज के क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। उनके स्वास्थ्य का अच्छे रहने के लिए कामना करता हूं। मोनू रंजन ने बताया कि, यह मेरे लिए गर्व की बात है। रंजीत कुमार सिंह निदेशक पंचायती राज हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और उनके कार्य को जब मैं देखता हूं तो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है कि, समाज में एक ऐसे भी अधिकारी हैं जो कि समाज के लिए अपने काम के बाद अपने समाज के प्रति इतना जागरूक रहते हैं। उनका दिल से धन्यवाद देता हूं एवं सतीश जी को भी धन्यवाद देता हूं। डॉ० रणजीत कुमार सिंह निदेशक पंचायती राज बिहार सरकार ने बताया कि, मोनू रंजन एक अच्छे इंसान हैं और बहुत मेहनती है। मैं उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाऐं देता हूं कि वो हमेशा खुश रहे। बताते चलें कि मनोरंजन प्रखंड क्षेत्र के श्याम बाजार के निवासी हैं इनके पिता स्वर्गीय प्रवीण कुमार यादव एक शिक्षक थे, जिनका हाल में ही निधन हो गया है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें