Bhagalpur News:बीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू, राइजिंग स्टार भागलपुर की टीम बनी विजेता





ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के नाथनगर स्थित सीटीएस चर्च मैदान में गुरुवार को बीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का मुकाबला राइजिंग स्टार भागलपुर और रुद्रा राइडर रनगाँव के बीच हुआ जिसमें राइजिंग स्टार  भागलपुर ने 2 विकेट से जीत हासिल की और बीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। टॉस जीतकर रुद्रा इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार भागलपुर की टीम ने 17 ओवर 1 बॉल पर 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 175 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। अंपायर की भूमिका कुंदन और सेवक सिंह ने निभाई। स्कोरर  के रूप में बादशाह और रामानंद थे। कॉमेंटेटर पीएम शेखर ने खेल को विशेष पहचान दिलाई। मौके पर आयोजन कर्ता समाजसेवी विजय कुमार यादव अन्य गणमान्य लोगों ने दोनों ही टीमों को बधाई और शुभकामनाएं दी एवं विजेता टीम और रनर अप टीम को कप सहित पुरस्कार राशि देकर टीम को सम्मानित किया। सीटीएस प्रिंसिपल मिथिलेश कुमार ने विजय यादव को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही युवाओं का मनोबल बढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एनके यादव, सिटी एसपी मिथिलेश कुमार, सीडीआई अमित कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा, जिया गोस्वामी, जियाउर रहमान, भावेश यादव, देवाशीष बनर्जी, जाबिर अंसारी, अमरकांत मंडल, अशोक राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट भावेश, प्रवीण और सोमेश के स्मृति में आयोजन किया गया।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें