Rewari News : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-II में RPS कोसली के छात्रों ने सफलता अर्जित की, विद्यालय के चेयरमैन ने शुभकामनाएं दी

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का दूसरी चरण का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें आरपीएस कोसली के 6 छात्रों ने सफलता अर्जित की है आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव व चेयरमैन श्री भगवान यादव ने सफल हुए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं और चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है स्कूल प्राचार्या संजना कटोच व उप प्राचार्य डा.नवीन अदलखा ने बताया कि अंकित, सार्विक, हेमंत, निलेश, दीपांशु और विवेक जिन्होंने प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीर्ण की थी उन्हीं 6 विद्यार्थियों ने द्वितीय चरण की भी परीक्षा पास की है|कोआर्डिनेटर मंजीत सिंह, सुबोध गौतम व राजीव लांबा ने बताया कि सफल हुए विद्यार्थियों का श्रेय स्कूल मैनेजमेंट, अभिभावक ,विद्यार्थियों एवं अध्यापकगण सभी को जाता है क्योंकि सभी के प्रयासों से ही सफलता अर्जित की जा सकती है|मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी दे सकते हैं। प्रथम स्टेज की परीक्षा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एससीईआरटी) द्वारा ली जाती णहै। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होते हैं। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एनसीईआरटी द्वारा ली जाती है जिसमें पूरे  प्रथम चरण में सफल हुुए विद्यार्थियों में से मात्र 2 हजार विद्यार्थियों को चयनित किया जाता है। चयनित छात्र-छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाती है।



आरपीएस पब्लिक स्कूल में आगामी 20 फरवरी रविवार को कक्षा प्रथम से लेकर बाहरवीं तक  के लिए स्कॉलरशिप कम ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है स्कूल प्राचार्य संजना कटोच ने बताया की यह टेस्ट 20 फरवरी रविवार को आरपीएस ग्रुप स्कूल की सभी ब्रांच में होगा उसी कड़ी में कोसली में भी इस टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है |इस टेस्ट का एकमात्र  उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा की परख करना है| स्कालरशिप कम एडमिशन टैस्ट सभी छात्रों को अवश्य देना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सकें कि उन्होंने अभी तक किस लेवल का ज्ञान अर्जित किया है यह टैस्ट  नए सत्र पर लगभग हर अच्छे स्कूलों में लिए जाते हैं| इस टैस्ट के आधार पर ही होनहार छात्रों को स्कालरशिप दी जाती है|
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें