Ramgarh News: उपायुक्त ने गोला प्रखंड के सभागार में समीक्षा बैठक की




ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सभागार में धान अधिप्राप्ति के तहत हो रहे कार्यों को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों/ डीलरों, एफपीओ के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक मे उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू से अब तक गोला प्रखंड में धान अधिप्राप्ति के तहत कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि गोला प्रखंड में 26807.21 क्विंटल धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 18509.88 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की जा चुकी है। इसके साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से धान अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा कर लक्ष्य पूरा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। धान अधिप्राप्ति के तहत अब तक किए गए कार्यों की पैक्स वार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहां की सभी पैक्सों को पूरी तरह से जांच करने के उपरांत ही लक्ष्य दिया गया है इसलिए सभी अध्यक्ष/डीलर यह सुनिश्चित करें कि उन्हें जो भी लक्ष्य दिया गया उसके विरुद्ध हुए शत-प्रतिशत धान किसानों से क्रय करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान की बिक्री करने हेतु जागरूक करते हुए उनका निबंधन ई उपार्जन पोर्टल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वैसे पैक्स जिनके द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया उन्हें इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी राशन डीलरों को ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पेट्रोल सब्सिडी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल सब्सिडी योजना का बैनर होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध सभी लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों को ससमय लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने, शत प्रतिशत लाभुकों का आधार पंजीयन सुनिश्चित कराने एवं उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोला, अन्य पदाधिकारियों, पैक्स डीलरों/ अध्यक्षों, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों सहित अन्य उपस्थित थे|

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें