ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंचलाधिकारी संतोष बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत द्वारा दल बल के साथ प्रखंड अंतर्गत लखनपहाड़ी, बारकोप, अम्बा संग्राम , पथरगामा मुख्य बाजार, बंदनवार सहित दर्जनो गाँव का दौरा कर मूर्ति विसर्जन के दौरान बजने वाले डीजे पर लगाई रोक| कुछ डीजे गाड़ी को पकड़कर थाना भी लाया गया l कई जगह प्रशासन ने अपनी मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन भी करवाया गया एवं सभी आयोजन कर्ता को 3:00 बजे तक ही मूर्ति विसर्जन करने को सख्त हिदायत दिया गया l
मूर्ति विसर्जन करवाने के दौरान बारकोप, लखन पहाड़ी, बंदनवार आदि कई गांवों के ग्रामीणों का आक्रोश प्रशासन को झेलना पड़ा| ग्रामीणों का कहना था कि झारखंड सरकार जातिवाद की सरकार चला रही है| गत दिनों गांधीग्राम में मेले का आयोजन कर खेलकूद प्रतियोगिता की गई थी जिसमें लगभग 20000 से अधिक लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, उस जुटी हुई भीड़ के लिए सरकार के पास कोई भी कोरोना गाइड लाइन नहीं था, जबकि सरस्वती पूजा में और प्रतिमा के विसर्जन में कोरोना के नाम पर जबरन पुलिसिया हस्तक्षेप डाल दिया गया|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें