ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ लखपुरा गांव स्थित काली माता के पौराणिक मंदिर में सालाना वार्षिक भंडारा व पूजनोत्सव का आयोजन किया गया ।इसको लेकर आसपास के गांव से सुबह से ही श्रद्धालु मां काली का पूजन करने पहुंचने लगे थे। वहीं पंजवारा भंडारा काली मंदिर परिसर में भी वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया।जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन दर्शन के लिए
पहुंचे। बताते चलें कि लखपूरा और पंजवारा के काली मंदिर में भंडारा पूजन की सैकड़ों वर्ष परंपरा पुरानी रही है। माघ मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम और अंतिम मंगलवार को प्रतिवर्ष यहां पूजन उत्सव बड़ा ही धूमधाम से मनाया जाता है । सायं काल में दोनों मंदिरों में बलि प्रदान की जाती है। मंदिर के बाहर मेले का आयोजन होता है। एवं इसको लेकर पुलिस बल भी तैनात रहती है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें