Meharma News:- सनोखर मार्केट से हुई एक बाइक चोरी! दोस्तों की मदद से डोय चौक पर बाइक समेत चोर को पकड़ा?

 




ग्राम समाचार, मेहरमा:- मेहरमा प्रखण्ड के डोय मार्केट में सनोखर मार्केट से हुई बाइक चोर को डोय बाजार पर बाइक के साथ चोर को धर दबोचा! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि मो0 रफीक जालाहा ग्राम निवासी कुछ समान खरीदने के लिए अपने बाइक होंडा ट्रम्प JH17R 9892 से सनोखर बाजार गया था! वहीँ लगभग शाम के 3:30 बजे मो रफीक अपने समान लेकर जब अपने बाइक के पास आया तो देखा बाइक गायब है! वहीँ तुरंत आस- पास खोजने लगा! लेकिन नहीँ मिला! फ़ौरन सनोखर थाना के प्रभारी को सूचित किया गया! एवम् अपने दोस्तों को भी सूचित किया गया एवम् सभी दोस्तों ने काफी खोजबीन के दौरान बेलबड्डा व अमौर मार्ग पर बाइक चोर को देखा गया! वहीँ तुरंत बुलेरो से कुछ दोस्तों ने पीछा किया! मगर नही पकड़ पाया! तो फिर बुलेरो से उतरकर बाइक से पिछा किया जो कि डोय चौक के पास उस चोर के साथ बाइक को पकड़ लिया! वहीँ आस पास के लोगों ने भीड़ लगा दी! वहीँ लालमटिया की ओर से आ रही पेट्रोलिंग गाड़ी को कुछ लोगों ने रोका गया! उसके बाद चोर को और बाइक को अपने साथ मेहरमा थाना लाया गया! वहीँ मेहरमा के थाना प्रभारी पल्लवी कुजुर ने बताया कि  सबसे पहले उस बाइक चोर को मेडिकल जाँच करवाया गया! हालाँकि मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजुर ने बताया कि जाँच पड़ताल जारी है! एवम् जल्द से जल्द बाइक चोरी करने वाले चोर को शख्त से शख्त करवाई की जायेगी! 

संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार! 




Share on Google Plus

Editor - अजय आर्यन

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें