ग्राम समाचार, गोसिचक:- मेहरमा प्रखण्ड के मड़पा पंचायत के गोसिचक गाँव में कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया भागवत सप्ताह कथा का आयोजन! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि पिछले एक दो सालों से इस भागवत कथा के प्रोग्राम को टाला जा रहा था! जो की अबकी बार फैसला होने के क्रम में आज गोसिचक गाँव में कलश शोभा यात्रा निकाला गया! जिसमे स्थानीय माता बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! एवम् कलश शोभा यात्रा मे शामिल होकर इस भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाया!वहीँ कलश शोभा यात्रा को विभिन्न क्षेत्रों में घुमाया गया! एवम् आज से इस भागवत सप्ताह कथा हुआ शुभारंभ! ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इस कथावाचक को सुनने के लिए दूर दराज से आने की उम्मीद लगाई जा रही है! एवम् बताया गया है कि झारखंड सरकार के द्वारा इस कोरोना महामारी को देखते हुए एवम् कमी होने के क्रम में आनलॉक करने का फैसला दे दिया गया है ! इसी दौरान गोसिचक गाँव के ग्रामीणों ने निर्णय लेकर इस भागवत सप्ताह कथा का आयोजन किया जा रहा है!
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें