Godda News: मेगा हेल्थ कैंप के छठे दिन छात्र छात्राओं का हुआ आंखों की जांच


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  भारत सरकार, भारतीय रेल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के सौजन्य से इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से लाइफ लाइन प्रोजेक्ट के तहत आयोजित नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प में अब तक हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। जबकि प्रतिदिन सैकडों की संख्या में लोग अपनी जांच, इलाज और ऑपरेशन निःशुल्क करा रहे हैं। 8 से 12 फरवरी 2022 तक आंखों की जांच, चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा की तिथि निर्धारित थी। रविवार को सिर्फ चिन्हित मरीजों का शल्य चिकित्सा निर्धारित था। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के अपील पर फाउंडेशन द्वारा रविवार को भी एक दिन पूर्व निबंधित मरीजों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के 108 बच्चों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाई एवं चश्मा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रविवार शाम उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने शिविर पहुंचकर रविवार से प्रस्तावित कान-जांच व चिकित्सा संवंधी तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात शिविर से जुड़े लोगों के काम की सराहना की और आवश्यक निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने पोड़ैयाहाट स्टेशन पर खड़ी लाइफलाइन एक्सप्रेस में सेवारत चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव, रेडक्रॉस सचिव सुरजीत झा मौजूद थे। उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा पोस्ट ओपीडी के तहत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया। अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस ट्रेन "जीवन रेखा एक्प्रेस" में देश के दक्ष चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। रविवार को प्रथम चरण के तौर पर नेत्र चिकित्सा के समापन पर फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर पुनीत शर्मा से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार आंखों के कुल 4164 मरीजों ने अपना निबंधन कराया। 728 को मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए चिन्हित किया गया जिसमें 504 मरीजों की शल्य चिकित्सा हुई। शेष के रक्तचाप अधिक पाए गए। कुल 3111 लोगों ने अब तक निःशुल्क बीपी एवं सुगर की जांच कराई। 1793 मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया जबकि अन्य मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। आंख के अलावा स्त्री रोग के 32 मरीज भी देखे गए। स्वयंसेवी संस्थाओं में रेडक्रॉस सोसायटी से सचिव सुरजीत झा के अलावा नेहरू युवा केन्द्र से सागर कुमार, मनोहर कुमार व करन कुमार एवं जनता शक्ति संघ से शशि कुमार माँझी, रवि कुमार एवं सोनू कुमार के अलावा प्लस टू हाई स्कूल के प्रतिनियुक्त शिक्षकों में नीतीश कुमार, इकबाल हुसैन, मनोज पंडित एवं नसीब मुर्मू के द्वारा कैम्प में सुचारू रुप से संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मरीजों को लाने ले जाने के लिए कैम्प के पहले दिन से ही सभी प्रखंड मुख्यालय से निःशुल्क बस सेवा प्रदान की गई है। मरीज रेल में भी आधार कार्ड दिखाकर निःशुल्क शिविर में आ-जा रहे हैं। कार्यक्रम में मौके पर एमओआईसी पोड़ैयाहाट पूनम रानी एवं बीपीएम अभिषेक कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें