Godda News: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला स्तरीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन: जन-जीवन के कायापलट में नाबार्ड का योगदान:- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास ट्रस्ट- कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा में किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास प्रबंधक, जिला अग्रणी प्रबंधक, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य विभाग के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया| डीडीएम नाबार्ड श्रीमती नूतन राज ने 12 जुलाई 1982 को नाबार्ड की स्थापना से लेकर अब तक देश के ग्रामीण और कृषि विकास में नाबार्ड द्वारा सम्पन्न किये गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की| देश भर में नाबार्ड द्वारा किये गए अच्छे कार्यों को फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया ताकि गोड्डा जिला के कृषक उत्पादक संगठन, महिला मंडल आदि नाबार्ड के कार्यों से सीखें और कृषि कार्यों में तरक्की करें| इस कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा 40 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र में किये गए कार्यों जैसे- स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम, ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, आदिवासी विकास कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम, कृषक उत्पादक संगठन, संयुक्त देयता समूह कार्यक्रम, जलाच्छाजन, कार्यक्रम इत्यादि पर चर्चा हुआ| इस कार्यक्रम में किसान उत्पादक संगठनों के सदस्य, एनजीओ, कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया और अपना योगदान दिया|

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें